Tech

What happens if you leave your phone on charge overnight know about Mistakes to Avoid When Charging Your Phone in hindi | पूरी रात फोन चार्ज में लगा कर छोड़ देने से क्‍या होता है? जान लीज‍िए ; कहीं पड़ न जाए लेने के देने | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:January 24, 2025, 12:13 IST

फोन चार्ज करना तो आम बात है. लेक‍िन कई बार आप फोन को पूरी रात चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं. जान‍िये इसका आपके फोन पर क्‍या असर होता है. क्‍या इससे आपकी बैटरी कमजोर होती है या इसका कोई असर नहीं होता है? आइये जानत…और पढ़ेंपूरी रात फोन को चार्ज लगाकर सोने से क्या होता है? 90% लोगों को अंदाजा भी नहीं

बहुत से लोग रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं.

नई द‍िल्‍ली. स्‍मार्टफोन हमारी ज‍िंंदगी का ऐसा ह‍िस्‍सा बन गया है, ज‍िसके बगैर हम अपनी लाइफस्‍टाइल की कल्‍पना नहीं कर सकते. लेक‍िन ये बात भी सच है क‍ि हम ज‍ितने भी इलेक्‍ट्राॅन‍िक ड‍िवाइस का इस्‍तेमाल करते हैं, उनकी सही देखरेख भी जरूरी है. मोबाइल फोन को चार्ज रखना, ये स‍िर्फ ड‍िवाइस की जरूरत नहीं है, बल्‍क‍ि ये आपकी जरूरत भी है. क्‍योंक‍ि इससे आप अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक से जुड़े होते हैं.

फोन को चार्ज रखना जरूरी है, लेकिन क्या आप इसे सही तरीके से चार्ज कर रहे हैं? हम में से कई लोग अनजाने में चार्जिंग में ऐसी गलतियां कर रहे हैं जो बैटरी लाइफ और डिवाइस के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती हैं. खासतौर से अगर आप अपने फोन को पूरी रात चार्ज पर लगाकर रखते हैं तो क्‍या आपको ऐसा करना चाहिए? ऐसा करने से फोन पर क्‍या असर होता है, आइये जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें : iPhone में ‘i’ का क्या मतलब है? जवाब जानकर आप हैरान हो सकते हैं

पूरी रात फोन चार्ज में लगाने से क्‍या होता है ?आधुनिक सेलफोन या स्‍मार्टफोन में मुख्य रूप से रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग क‍िया जाता है. हालांकि ये बैटरियां बहुत हाई-टेक्‍नोलॉजी पर आधार‍ित होती हैं और इनकी कुशलता पर कोई शक नहीं क‍िया जा सकता. लेकिन इन बैटर‍ियों की कुछ सीमाएं भी हैं. अगर आप अपने फोन को स्‍व‍िचऑफ होने तक इस्‍तेमाल करते हैं और उसके बाद चार्ज पर लगाते हैं तो इसका आपके फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस पर गलत असर होगा.

इसके साथ ही अगर आप 100% चार्ज होने के बाद उसे घंटों तक चार्जर से कनेक्ट रहने देते हैं तो इससे धीरे-धीरे आपके फोन की बैटरी की कैपस‍िटी कम होने लगेगी. यही नहीं इससे फोन ओवरहीट हो जाता है और इससे फोन फटने का डर रहता है. इसके अलावा इससे फोन के परफॉर्मेंस पर भी असर होता है.  अपने फोन को जरूरत से ज्‍यादा समय तक प्लग इन करके न छोड़ें और पूरी तरह चार्ज होने पर उसे याद से अनप्लग कर दें. हालांकि अब कई फोन में ऐसे सिस्टम हैं जो बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद चार्ज करना बंद कर देते हैं, लेकिन RTÉ के अनुसार, यह हमेशा खुद से अनप्लग करने जितना विश्वसनीय नहीं होता है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 24, 2025, 12:13 IST

hometech

पूरी रात फोन को चार्ज लगाकर सोने से क्या होता है? 90% लोगों को अंदाजा भी नहीं

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj