Earthquake in Delhi NCR: क्या थी वो आवाज… लगा जैसे धरती फटी, विस्फोट हुआ; दिल्ली-NCR का भूकंप कैसा था

Last Updated:February 17, 2025, 09:09 IST
Delhi NCR Earthquake News: दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के झटके ने सबको डरा दिया. लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र धौलाकुआं में था. पीएम मोदी और केजरीवाल ने लोगों से शांत रहने क…और पढ़ें
Delhi NCR Earthquake News: दिल्ली में आए भूकंप पर क्या बोले लोग.
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया.भूकंप का केंद्र धौलाकुआं में था.पीएम मोदी और केजरीवाल ने शांत रहने की अपील की.
Delhi NCR Earthquake News: दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के जोरदार भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता महज 4 थी, मगर असर 7-8 जैसा. दिल्ली-एनसीआर के लोगों की नींद भूकंप से ही खुली. सोमवार की सुबह 5.36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप से अधिक लोगों को एक डरावनी आवाज ने डराया.यह आवाज थी धरती के भीतर वाइब्रेशन की. सुबह-सुबह लोगों ने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. लोगों को लगा जैसे धरती के भीतर कोई धमाका हुआ हो. किसी को लगा कि कहीं मेट्रो के भीतर ब्लास्ट तो नहीं हुआ. किसी को लगा कि कहीं गाड़ी की भयंकर टक्कर तो नहीं हुई. तो किसी को लगा कि कोई इमारत तो नहीं गिरी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, सोनीपत समेत एनसीआर के कई इलाकों में यह भूकंप महसूस हुआ.
अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था. यह भूकंप सुबह 5:36 बजे आया. भूकंप का केंद्र धौलाकुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. एक अधिकारी ने कहा कि धौलाकुआं के पास एक झील है. हर दो से तीन साल में एक बार कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं. 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. अधिकारी ने कहा कि भूकंप आने पर तेज आवाज भी सुनाई दी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं. इसने नागरिकों से आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने का भी आग्रह किया.
‘ऐसा लगा जैसे इमारत गिरी हो’भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए. नोएडा सेक्टर 20 के ई ब्लॉक में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 50 वर्षीय एक महिला ने कहा कि हम लोग बाहर पार्क में वॉक कर रहे थे तो पता नहीं चला. लेकिन काफी तेज था. लोग बाहर आ गए. वहीं, पश्चिमी दिल्ली निवासी नरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतना तेज भूकंप महसूस किया है. वहीं दिल्ली के खानपुर इलाके में रहने वाले अमित चौरसिया ने बताया कि यह भूकंप इतना जोरदार था कि वह डर गए. उनकी आंख खुली तो उन्हें घर के सामान हिलते नजर आए. उन्हें लगा जैसे उनके बगल वाली इमारत गिर गई. वहीं, एक दुकानदार ने कहा कि भूकंप इतना तेज था कि लोग चिल्लाने लगे. एक अन्य शख्स ने कहा कि दिल्ली में पहली बार मैंने ऐसा भूकंप देखा और महसूस किया.
दिल्ली भूकंप में आज क्या-क्या हुआ
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 5.36 बजे भूकंप आया.
लोगों की नींद भूकंप के झटकों से खुली.
धरती के भीतर से गड़गड़ाने की आवाज सुनी गई.
इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है.
भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौलाकुआं था.
यह जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था.
लोगों ने बताया भूकंप का मंजरवहीं, प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रतनलाल शर्मा ने कहा कि वह प्लेटफॉर्म पर थे, तभी उन्हें अचानक झटका लगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन अचानक रुक गई हो. वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा कि उन्हें लगा जैसे ट्रेन की भयंकर टक्कर हुई हो. गाजियाबाद में एक ऊंची इमारत में रहने वाले एक निवासी ने कहा कि झटके इतने तेज थे कि सभी लोग घबराकर नीचे की ओर भागे. भूकंप के कई वीडियो सामने आए. इसमें लोग दिल्ली-एनसीआर में अपने घरों के बाहर इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे थे. ये सभी भूकंप के आफ्टरशॉक से भयभीत थे.
पीएम मोदी और केजरीवाल को भी भूकंप महसूस हुएदिल्ली-एनसीआर के भूकंप पर पीएम मोदी ने लोगों से शांत रहने और अलर्ट रहने की अपील की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का आग्रह है. वहीं, आप नेता आतिशी ने एक्स पर कहा कि अभी-अभी दिल्ली में जोरदार भूकंप आया है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित हों. इसके अलावा, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के पोस्ट को रीशेयर करते हुए कहा कि वह सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.
दिल्ली का भूकंप क्यों डरावनादिल्ली भूकंपीय रूप से सक्रिय हिमालयी टकराव क्षेत्र से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है. क्रमशः हिमालयी और स्थानीय स्रोतों के कारण अक्सर दूर-और निकट-क्षेत्र में झटके महसूस करता है. 12 अप्रैल, 2020 को 3.5 तीव्रता का भूकंप और 10 मई, 2020 को उत्तर पूर्वी दिल्ली में 3.4 तीव्रता का भूकंप और 29 मई, 2020 को रोहतक (दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम) के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद एक दर्जन से अधिक आफ्टरशॉक आए थे, जिससे घनी आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई थी. भारत के भूकंपीय ज़ोनिंग मानचित्र में दिल्ली को भूकंपीय ज़ोन IV में रखा गया है. यह इंट्राप्लेट क्षेत्र हिमालयी भूकंपों के कारण मध्यम से उच्च जोखिम का सामना करता है. (इनपुट पीटीआई)
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 08:13 IST
homenation
क्या थी वो आवाज… लगा जैसे धरती फटी, विस्फोट हुआ; दिल्ली-NCR का भूकंप कैसा था