YRKKH Update: शिवानी का हुआ कावेरी से टकराव, अतित आया वापस, अब क्या मोड़ लेगी कहानी?

Last Updated:February 15, 2025, 07:56 IST
YRKKH Written Update 14 February: ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो के पिछले एपिसोड में कावेरी को ब्लैकमेलर का फोन आने से कहानी में नया मोड़ आता है. शिवानी अभिरा के प…और पढ़ें
शिवानी-कावेरी का टकराव…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
कावेरी को ब्लैकमेलर का फोन आने से कहानी में नया मोड़.शिवानी और माधव के बीच अजीब कनेक्शन महसूस होता है.पार्टी में मस्ती और तनाव के बीच शिवानी की बेचैनी बढ़ती है.
नई दिल्ली : कल के एपिसोड की शुरुआत कावेरी को ब्लैकमेलर का फोन आने से होती है, जो उसे आने वाले खतरे से आगाह करता है. कावेरी की चिंता बढ़ जाती है, और ये पूरी कहानी को एक नई दिशा देता है. इसी बीच, शिवानी अभिरा के परिवार से मिलने का फैसला करती है और अंधेरे में कावेरी से मिलती है. शिवानी कावेरी की आवाज को पहचानने की कोशिश करती है, उसे कुछ तो याद आ रहा होता है.
जैसे ही शिवानी पार्टी में एंटर करती है, माधव अंधेरे में उसका हाथ पकड़ लेता है. दोनों के बीच एक अजीब सा कनेक्शन महसूस होता है, जो लोगों के लिए एक दिलचस्प मोड़ है. रोहित माधव से अभिरा की मदद करने को कहता है, जबकि शिवानी और विद्या बातचीत करते हुए अपने बेटे की खोज में जुटी रहती हैं.
पार्टी में मस्ती और ढोल की लड़ाई
आरके ढोल बजाता है और अभिरा के लिए कुछ भी करने को तैयार है. अरमान भी इसमें शामिल हो जाता है और दोनों ढोल बजाते हैं. संजय सभी को डांस का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करता है, जबकि कृष कियारा से खुलकर डांस करने और दुखों को भूलने को कहता है. इस पार्टी सीन में हल्की-फुल्की मस्ती और तनाव देखने को मिलता है।
शिवानी की बेचैनी और अरमान की मदद
अभिरा शिवानी की बेचैनी को देखती है और उससे इस बारे में पूछती है. शिवानी जाने का फैसला करती है, लेकिन अरमान उसकी बेचैनी को महसूस करता है और उसे मदद देने के लिए आगे बढ़ता है. माधव बीच में आकर टोकता है, जबकि आरके और अभिरा शिवानी को अस्पताल ले जाते हैं. कावेरी, शिवानी की वापसी से पोद्दार के घर में होने वाली गड़बड़ी से डरती है, जिससे कहानी में एक और ट्विस्ट आता है.
कावेरी का अजीब व्यवहार
अभिरा कावेरी के बेचैन व्यवहार पर सवाल उठाती है, और कावेरी कहती है कि वो कभी भी डरी हुई नहीं रही. विद्या उनकी बातचीत में इंटरफेयर करती है और इस स्थिति में तनाव बढ़ जाता है. विद्या, अरमान को देखकर, अभिरा और चारू के गठबंधन की व्यवस्था करने की योजना बनाती है, जिससे परिवार में और भी विवाद खड़ा हो जाता है.
अरमान और विद्या के बीच विवाद
रूही विद्या से उसके परिवार को दोष देना बंद करने की विनती करती है, लेकिन विद्या अभिरा पर आरके के करीब आने की कोशिश करने का आरोप लगाना जारी रखती है. अरमान, अभिरा का बचाव करते हुए, विद्या को ऐसा करने से मना करता है, लेकिन विद्या अपने आरोपों को जारी रखती है, जिससे अरमान क्रोधित हो जाता है.
शिवानी की पहचान
अभिरा आरके से पूछती है कि क्या वो शिवानी को अस्पताल ले गया था. आरके उसे कहता है कि शिवानी ठीक है और भीड़ से चौंक गई होगी. अभिरा का मानना है कि शिवानी ने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा होगा जिसे वो पहचानती थी, जिससे वो असहज हो गई थी. आरके का सुझाव है कि वो व्यक्ति गोयनका से जुड़ा हो सकता है, और अभिरा उसे शिवानी की देखभाल करने के लिए कहती है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 15, 2025, 07:56 IST
homeentertainment
YRKKH : शिवानी का हुआ कावेरी से टकराव, अतित आया वापस, कहानी में आयानया मोड़