हरियाणाः ‘ठीक से बात करो…’, महिला SHO से उलझा युवक, बीच-बचाव में आए सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, गुड़गांव रेफर

Agency: Haryana
Last Updated:February 21, 2025, 07:02 IST
Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना बस स्टैंड पर गश्त के दौरान एक युवक ने महिला एसएचओ रजमा देवी और एसआई रज्जाक पर हमला कर दिया. आरोपी अभिषेक उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया गया है.
घायल एसआई रज्जाक को गुड़गांव रेफर किया गया है.
हाइलाइट्स
महिला SHO पर युवक ने किया हमला, आरोपी गिरफ्तार.घायल SI रज्जाक को गुड़गांव रेफर किया गया.आरोपी अभिषेक उर्फ सन्नी को भोंडसी जेल भेजा गया.
संजय राघव
सोहना (गुरुग्राम). हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना बस स्टैंड पर गश्त के दौरान एक युवक ने महिला एसएचओ पर हमला कर दिया. पुलिस गश्त के दौरान बस स्टैंड में मनचलों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पार्किंग की पर्ची काटने को लेकर युवक ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस मामले में सोहना सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घायल एसआई रज्जाक को गुड़गांव रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार, महिला एसएचओ रजमा देवी और एसआई रज्जाक महिला विरुद्ध अपराध रोकथाम और मनचलों पर कार्रवाई करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे थे. दोनों अलग-अलग दिशा में काम कर रहे थे, तभी एक युवक पर्ची काट रहा था और उसने पुलिस अधिकारियों की पर्ची काटनी शुरू कर दी. अधिकारियों ने कहा कि वे उसकी पार्किंग से बाहर खड़े हैं. इस पर युवक महिला एसएचओ के साथ अभद्र भाषा में बात करने लगा. महिला एसएचओ ने एसआई रज्जाक को मौके पर बुलाया और युवक से पूछा कि वह महिला अधिकारी से अभद्र भाषा में क्यों बात कर रहा है और ठीक से बात करो. इस पर युवक उत्तेजित हो गया और एसआई के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब महिला एसएचओ उन्हें बचाने लगी, तो युवक ने महिला अधिकारी को भी धक्का देकर दूर फेंक दिया.
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
आरोपी की पहचान गांव लाला खेड़ली निवासी अभिषेक उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि वह बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 121(1), 132, 221, 351(2) और 79 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया गया है.
Location :
Gurgaon,Haryana
First Published :
February 21, 2025, 07:02 IST
homeharyana
महिला SHO से उलझा युवक, बीच-बचाव में आए सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, गुड़गांव रेफर