अमिताभ बच्चन संग काम करने से डरने वाली ये एक्ट्रेस बिग बी संग हिट दे चुकी हैं.

Last Updated:February 21, 2025, 06:31 IST
80-90 के दशक की वो जानी मानी एक्ट्रेस जिसने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. धर्मेंद्र, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस एक समय में हाइएस्ड पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी …और पढ़ें
अमिताभ बच्चन संग दे चुकीं हिट फिल्म
हाइलाइट्स
जया प्रदा को अमिताभ बच्चन संग काम करने से डर लगता था.जया प्रदा ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.जया प्रदा ने राजनीति में भी सफलता पाई.
नई दिल्ली. अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जया प्रदा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने 30 साल के फिल्मी सफर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं. अमिताभ बच्चन के साथ तो वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनका कहना है बिग बी के साथ काम करते हुए काफी डर लगता था.
जया प्रदा ने अपने 3 दशक के फिल्मी करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, तमिल, मलयालम, और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. शुरुआत से अब तक वह तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपने काम से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. राजनीति में भी उन्होंने सफलता का परचम लहराया है.
सुपरस्टार ने दी थी लगातार 14 फ्लॉप फिल्में, डूबने ने लगा था करियर, फिर धर्मेंद्र और बॉबी ने बचाई डूबती नैया
अमिताभ बच्चन संग काम करते हुए लगता था डरअपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस से भी दर्शकों का दिल जीतने वाली टॉप एक्ट्रेस जया प्रदा ने बहुत छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने डासिंग टैलेंट की वजह से भी पहचानी जाती थीं. हर हीरो संग काम कर चुकीं जया प्रदा ने खुद एक कॉमेडी शो के दौरान ये खुलासा किया था कि उन्हें अमिताभ के साथ काम करने से बहुत डर लगता था, एक्ट्रेस ने ककहा कि वह इतने प्रोफेशनल थे कि उनके साथ काम करते हुए घबराती रहती थीं कि कहीं कुछ गलत ना हो जाए.
नेता बनकर भी पाई सफलताजया प्रदा की गिनती उस दौर में टॉप एक्ट्रेस में हुआ करती थीं. जितेंद्र संग कई हिट देने वाली एक्ट्रेस ने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया और बाद में ये सासंद भी बनीं. राजनीति में भी उन्हें सफलता हासिल हुई. अपने करियर में इन्होंने ‘सरगम’, ‘मां’, ‘घर घर की कहानी’, ‘तूफान’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘संजोग’, ‘मुद्दत’, ‘सिंदूर’, ‘जबरदस्त’, ‘जख्मी’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘कामचोर’, जैसी कई फिल्में निभाकर हिंदी सिनेमा पर राज किया.
बता दें कि जया प्रदा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम बहुत कम उम्र में रखा था. अपने करियर में उन्होंने राजेश खन्ना, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती समेत हर स्टार के साथ काम किया है. अपने दौर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. बड़ी-बड़ी आंखें लंबे बाल उनकी खूबसूरती ऐसी थी कि हर मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से डरती थीं ये एक्ट्रेस, धर्मेंद्र-जितेंद्र संग..