प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा प्लेन, हरियाणा के सबसे ज्यादा लोग, फिर गुजरात का नंबर – america deportation drive 112 indian immigrants 3rd batch land in amritsar usa army aircraft haryana punjab

Last Updated:February 16, 2025, 22:59 IST
US Deportation: अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को लेकर एक और एयरक्राफ्ट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. इस बार 112 लोग इंडिया पहुंचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के लोग हैं.
प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का तीसरा प्लेन रविवार रात को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
अमेरिकी सेना का एयरक्राफ्ट 112 प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचातीसरे बैच में सबसे ज्यादा हरियाणा के लोग, फिर गुजरात और पंजाब का नंबरहिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोग भी इस बैच में हैं शामिल
अमृतसर. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे दुनियाभर में खलबली मची हुई है. अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने का कदम उनमें से एक है. इसके तहत प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का तीसरा एयरक्राफ्ट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. इस बार 112 भारतीयों को वापस भेजा गया है. इस बार हरियाणा के सबसे ज्यादा लोग हैं. उसके बाद गुजरात और पंजाब के रहने वाले हैं.
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी सेना के दो स्पेशल एयरक्राफ्ट से प्रवासी भारतीयों को भेजा जा चुका है. यह तीसरा बैच है. इस बार अमेरिका से 112 प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा गया है. पहली बार 104 प्रवासी भारतीयों को इंडिया भेजा गया था, जबकि दूसरे बैच में 116 प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा गया था. इन्हें लाने के लिए अमेरिकी सेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया है. तीन बैच में कुल मिलाकर 332 प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा गया है. अमेरिका से 5 फरवरी को पहला और उसके बाद 15 फरवरी और फिर 16 फरवरी को प्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी प्लेन ने अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया.
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
— ANI (@ANI) February 16, 2025