Mexico road accident: मैक्सिको में रोड एक्सीडेंट में 41 लोगों की जलकर मौत, ट्रक से टकराने के बाद बस ने पकड़ ली थी आग

Agency:Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 10:38 IST
मैक्सिको के तबास्को राज्य में शनिवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवर मारे गए. हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिससे…और पढ़ें
मैक्सिको में सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. (Reuters)
हाइलाइट्स
मैक्सिको में बस-ट्रक टक्कर से 41 लोगों की मौतहादसे के बाद बस में आग लग गई48 में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवर मारे गए
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. शनिवार सुबह तड़के दक्षिणी राज्य तबास्को में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. मैक्सिको सरकार के मुताबिक बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर भी हादसे में मारा गया. टक्कर के तुरंत बाद बस ने आग पकड़ ली और लोगों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि बस का लोहे का ढांचा ही सिर्फ बचा हुआ है.
बस जलने के बाद बचा ढांचा. (Reuters)
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अब तक केवल 18 खोपड़ियों की पहचान की गई है. लेकिन कई शव अभी भी लापता है. रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. बस ऑपरेटर कंपनी टूर्स एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उसने कहा कि वह हादसे को लेकर बेहददुखी है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ और बस क्या स्पीड लिमिट के अंदर चल रही थी?
पहले भी हुए हैं हादसे
मैक्सिको में इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में बस और ट्रक में टक्कर हुई थी. भीषण सड़क हादसे में तब 19 लोगों की मौत हो गई थी. बस, जिस ट्रक से टकराया था वह मक्का लेकर जा रहा था. जाकाटेकस में एक हाईवे पर 25 यात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई थी. मैक्सिको में साल 2020 से ट्रैफिक हादसों में बढ़ोतरी देखी गई है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 3 लाख दुर्घटनाएं हुईं. जबकि 2022 में 381,048 हादसे हुए, जिस कारण 4803 मौतें हुईंऔर 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 09:51 IST
homeworld
मैक्सिको में रोड एक्सीडेंट में 41 लोगों की जलकर मौत, बस और ट्रक में हुई टक्कर