महाशिवरात्रि से 1 दिन पहले खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग, सुनकर भागे-भागे पहुंचे भक्त, जानिये क्या-क्या मिला?

Last Updated:February 26, 2025, 09:17 IST
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के हरिपुर में खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग मिला, जिसे भगवान शिव की कृपा माना जा रहा है. स्थानीय लोग और हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी ने मंदिरों के संरक्षण की मांग की है.
हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सरकार से हरिपुर के मंदिरों के संरक्षण की अपील कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
कांगड़ा के हरिपुर में खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग मिला.स्थानीय लोग इसे भगवान शिव की कृपा मान रहे हैं.हरिपुर हेरिटेज सोसायटी ने मंदिरों के संरक्षण की मांग की.
ब्रजेश्वर साकी
देहरा(कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल देहरा की ऐतिहासिक नगरी हरिपुर, जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है, एक बार फिर चर्चा में है. महाशिवरात्रि से पहले यहां एक अद्भुत घटना घटी, जब सरस्वती माता के मंदिर के पास खुदाई और सफाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिला. स्थानीय लोग इसे भगवान शिव की कृपा मान रहे हैं और श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. लोग सुबह से ही दर्शन के लिए आ रहे हैं. भजन कीर्तन भी शुरू हो गया है. भक्त इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं. खुदाई के दौरान मंदिर के कुछ अवशेष भी मिले हैं. मंदिर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है. शिवलिंग और आधी टूटी हुई जलहरी भी मिली है.
हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सरकार से हरिपुर के मंदिरों के संरक्षण की अपील कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और देहरा विधायक कमलेश ठाकुर से इन ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने की अपील की है.
1905 के भूकंप में दब गए थे ऐतिहासिक मंदिर
ऐसा माना जाता है कि 1905 में आए विनाशकारी भूकंप के कारण हरिपुर में कई प्राचीन मंदिर ध्वस्त हो गए थे और मलबे में दब गए थे. हरिपुर हेरिटेज कमेटी लंबे समय से इन धरोहरों की खोज में जुटी थी और अब यह सफलता उनके प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है.
हरिपुर: ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना
हरिपुर न केवल अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां 100 से ज्यादा प्राचीन कुएं, तालाब और मंदिर मौजूद हैं. हरिपुर रियासत की स्थापना राजा हरि चंद्र ने की थी, जिसके नाम पर इस नगर का नाम हरिपुर पड़ा. यह क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहरों से भरा हुआ है, लेकिन समय के साथ कई मंदिर और धरोहरें खंडहर में तब्दील हो गई हैं.
हरिपुर किले में छिपा है खजाना?
कहा जाता है कि हरिपुर किले में कई गुप्त गुफाएं और मंदिर हैं, जिन्हें आज तक खोजा जा रहा है. किंवदंती है कि इस किले में छुपा खजाना भी मौजूद हो सकता है. इससे पहले भी खुदाई के दौरान एक कमरों वाला ऐतिहासिक कुआं मिला था, जिसने इतिहासकारों और पुरातत्वविदों की रुचि और भी बढ़ा दी थी.
श्रद्धालुओं में उमंग, प्रशासन से संरक्षण की मांग
हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र धीमान ने कहा कि इस ऐतिहासिक रियासत में कई ऐसे मंदिर और धरोहरें हैं, जिन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों और इतिहास प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन ऐतिहासिक धरोहरों की खुदाई और संरक्षण का कार्य तेज किया जाए, ताकि हरिपुर का गौरवशाली अतीत फिर से उजागर हो सके. वहीं विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि जल्द ही हरिपुर की धरोहरों को बचाने के लिए काम किया जाएगा.
Location :
Kangra,Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 26, 2025, 09:17 IST
homehimachal-pradesh
चल रही थी जमीन की खुदाई, तभी प्रकट हो गए महादेव, मिला पुराना मंदिर